एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लव जिहाद को लेकर कहा कि, लव में कभी जिहाद होता, कोई इसको परिभाषित नहीं कर सकता है।
ओवैसी ने कहा कि, लोकसभा में हमने सवाल पूछा लेकिन इसको कोई परिभाषित नहीं कर पाया। बताईये लव जिहाद के मुद्दे पर मुख्तार अब्बास नकवी और शहनवाज हुसैन ने क्या किया। वहीं श्रद्धा मर्डर केस पर ओवैसी ने कहा कि, किसी की हत्या पर आप कितना बोलेंगे लव जिहाद-लव जिहाद, एक दिन सबको समझ आ जाएगा। कट्टरता का मुकाबला कट्टरता से नहीं कर सकते।
इसके अलावा औवैसी ने खुद को पॉलिटिकल अछूत बताते हुए कहा कि, देश में बुनियादी मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है। सबसे ज्यादा तलाक किस धर्म में होते हैं आप आंकड़े देख लीजिए। क्या चरमपंथ एक ही समुदाय से होता है।
ओवैसी ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस चाहती है तब दंगे होते है। और तो और मोदी से बड़ा हिंदू कौन है ये बनने की होड़ मची हुई है। ये इसलिए क्योंकि भाजपा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है। ओवैसी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि, मुसलमानों को कांग्रेस से इश्क करना छोड़ देना चाहिए।