Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Jul 2022 4:31 pm IST


स्वस्थ होते ही फिर एक्शन में दिखे मंत्री चंदन रामदास, अनुबंधित ढाबे का किया निरीक्षण


 परिवहन मंत्री चंदन राम दास दिल्ली से स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद देहरादून आते हुए उन्होंने रास्ते में अनुबंधित ढाबे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यह साफ-सफाई से लेकर खाने-पीने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने यात्रियों से बातचीत कर उनके सुझाव भी लिए. परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने आज खतौली स्थित परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ढाबे पर रुकने वाली रोडवेज बस की सवारियों से भी बातचीत की. यहां मिलने वाले खाने और सफाई व्यवस्था का भी उन्होंने हाल जाना. यही नहीं ढाबे पर खाने की गुणवत्ता को बेहतर रखने और रेट लिस्ट के लिहाज से ही लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.