अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा जैन अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में अरमान की कजिन और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में इनकी गोद भराई समारोह की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। करीना ने अनीसा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें अनीसा मल्होत्रा बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। मालूम हो कि अनीसा और अरमान ने फरवरी 2020 में शादी की थी।
अब शादी के करीब 3 साल बाद ये लोग अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। ऐसे में कपल के साथ फैमिली के लोग भी उनके आने वाले बच्चे को लेकर काफी खुश हैं। करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी भाभी अनीसा मल्होत्रा जैन के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं।
इस दौरान करीना ने एक ग्रे एथनिक सूट कैरी किया है, जबकि होने वाली मां अनीसा मल्होत्रा ने चमकीले नीले रंग की कढ़ाई वाली साड़ी पहनी और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा, “विथ द गॉर्जियस मम्मा टू बी।' आपको बता दें कि अरमान जैन रीमा कपूर और मनोज जैन के बेटे हैं। रीमा कपूर करीना के पिता रणधीर कपूर की बहन हैं। ऐसे में रिश्ते में वे करीना और रिद्धिमा की बुआ लगती हैं।