भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी मुथूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट का शुक्रवार को दिल्ली में 71 वर्षीय आयु में निधन हो गया। जॉर्ज का नाम देश के जाने-माने व्यापारियों में शुमार किया जाता था।
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि एमजी जॉर्ज ईस्ट कैलाश स्थित एक इमारत में चौथी मंजिल से गिर गए थे। उन्हें आनन-फानन में फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल ले जाया गया था। जहां, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया। किसी साजिश की आशंका नहीं है।
दो मार्च 1949 को केरल में जन्मे जॉर्ज की अगुवाई में मुथूट ग्रुप की प्रमुख कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड एनबीएफसी के बीच देश में सोने की सबसे बड़ी वित्तपोषण कंपनी बन गई थी। 2020 में जॉर्ज को फोर्ब्स एशिया मैगजीन में 26वां सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया गया था और उन्हें देश का सबसे अमीर मलयाली व्यक्ति होने का खिताब भी मिला था।