यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर रुद्रपुर में जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भैंसा गाड़ी में बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया साथ ही गल्ला मंडी से लेकर बाटा चौक तक रैली निकाल कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार को अहंकार हो गया है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार को सबक सिखाएगी।