Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Aug 2021 10:00 pm IST


भैंसा गाड़ी में बैठकर महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन


यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर रुद्रपुर में जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भैंसा गाड़ी में बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया साथ ही गल्ला मंडी से लेकर बाटा चौक तक रैली निकाल कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार को अहंकार हो गया है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार को सबक सिखाएगी।