Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Mar 2022 4:42 pm IST


भारतीय सेना को मिले 135 जांबाज, आन-बान-शान की ली शपथ


कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में कुमाऊं, नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर देश की आन, बान और शान की रक्षा का संकल्प लेकर 135 नए जांबाज जवान भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन गए. मुख्य अतिथि केआरसी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल एसके यादव ने परेड की सलामी ली. उन्होंने रेजीमेंट पर प्रकाश डालते हुए नव प्रशिक्षित जवानों से रेजीमेंट की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया.ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में आयोजित कुमाऊं, नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि केआरसी डिप्टी कमांडेंड कर्नल यादव ने परेड का निरीक्षण किया. नव प्रशिक्षित जवानों की विभिन्न टुकड़ियों ने परेड कमांडर कैप्टन सुमुक एमएस के नेतृत्व में रेजीमेंट बैंड की देशभक्ति स्वर लहरियों के बीच शानदार मार्चपास्ट निकाल मुख्य अतिथि को सलामी दी. धर्मगुरु ने राष्ट्र ध्वज व धर्मग्रंथों को साक्षी रख जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाई. कसम परेड में नव प्रशिक्षित जवानों ने जैसे ही अंतिम पग पार किया. भारतीय सेना को 135 नए जांबाज जवान मिल गए.