Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Jun 2022 9:00 am IST


अगर आपको भी कामाख्या मां के दर्शन का इंतजार, तो रेलवे लाया है आपके लिए ये मौका...


कामाख्या मंदिर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। नई दिल्ली से कामाख्या के लिए यह ट्रेन रविवार को रवाना होगी। रास्ते में ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयाग जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार जंक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोगांईगांव और गोलपाड़ा स्टेशनों पर ठहरेगी।

रेलवे के मुताबिक, वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी कोच वाली यह ट्रेन संख्या 04002, नई दिल्ली कामाख्या स्पेशल नई दिल्ली से मध्यरात्रि 12:05 बजे रवाना होगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 22655/22656 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट और ट्रेन संख्या 16031/6032 चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-चेन्नई एक्सप्रेस भी चलाने का फैसला किया गया है। 

ट्रेन संख्या 22655 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन 6 जुलाई से प्रत्येक बुधवार और निजामुद्दीन-एर्नाकुलम साप्ताहिक प्रत्येक शुक्रवार को 8 जुलाई से चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 16031 चेन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा सप्ताह में 3 दिन चलने वाली ट्रेन 3 जुलाई से चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 5 जुलाई से चलेगी।