उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है. जिससे नदी नाले उफान पर बह रही हैं. चमोली जिले में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है. जहां बीती देर रात हुई बारिश से चमोली के दशोली और नंदानगर विकासखंड में जमकर कहर बरपा है तो वहीं चमोली-कुंड राष्ट्रीय राजमार्ग समेत ग्रामीण क्षेत्रों की 33 सड़कें अभी भी मलबा आने से बाधित हैं. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.चमोली जिले में बीती रात हुई भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया. दशोली ब्लॉक के कुहेड़-मथरपाल-धारकोट मोटर मार्ग बंद होने के साथ खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा है. गरमथा तोक में नाला उफान पर आ गया और बाइक मलबे की चपेट में आने से दब गई. वहीं, एक बोलेरो वाहन भी मलबे की चपेट में आ गया. दूसरी ओर नंदप्रयाग-नंदानगर विकासखंड को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क भी ग्री पुल के पास बाधित चल रही है. जबकि, बिजार गांव में भी देर रात नाला उफान पर आने से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई.