DevBhoomi Insider Desk • Thu, 3 Feb 2022 3:42 pm IST
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में 22 SDRF की टीमें तैनात
उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है. एसडीआरएफ की 22 अतिरिक्त टीमों को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है. साथ ही SDRF कंट्रोल रूम को भी अतिरिक्त अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए सतर्क किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 3 और 4 फरवरी को भारी बारिश, ओलावृष्टि, बिजली गिरने के खतरे और जबरदस्त बर्फबारी जैसे खराब मौसम को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बीती रात से ही लगातार राज्य के जनपदों देहरादून, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाके पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली जैसे कई जनपदों में भारी बर्फबारी हो रही है.