Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Nov 2022 6:30 am IST


भारी बारिश और लबालब पानी के बीच छतरी लेकर शादी करने पहुंचा जोड़ा


चेन्नई: देश के मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ों में बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है। वहीं, दक्षिण भारत में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते तमिलनाडु समेत कई राज्यों में लोगों को कई कठिनाईओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच तमिलनाडु से बारिश के चलते अलग ही तरह की तस्वीरें सामने आई हैं। वहां के पुलियांथोप के अंजिनय्यर मंदिर में होने वाली शादियों के लिए लोग लाइनों में लगे दिखे। एक जोड़ा तो छतरी लेकर लबालब पानी में शादी करने पहुंच गया। तमिलनाडु के पुलियांथोप में भारी बारिश के चलते एक मंदिर में पानी जमा हो गया था। इसके कारण लोगों को अपनी शादियों के लिए कई महीनों की देरी के बाद भी लाइनों में लगकर शादी के लिए मंदिर में जाना पड़ रहा है। बारिश के चलते 5 शादियों में आज भी देरी हो गई। शादी समारोह के लिए घंटों से लोग लाइन में लगे थे। शादी के जोड़े बारिश में लगातार भीग रहे थे और वे मंदिर के अंदर जमा पानी से गुजर रहे थे।