चमोली-वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने नखोलियाना गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन महिलाओं को नोटिस देकर छोड़ दिया, ताकि वह न्यायालय से जमानत करवा सकें। पोखरी थाने के थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि नखोलियाना गांव के भूपेंद्र लाल, राजेंद्र लाल और सुरताजवर लाल को पोखरी बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में नामजद अरुणा देवी, विमला देवी और कमला देवी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।