आईटीबीपी 35वीं वाहिनी महिडांडा की ओर से अग्रिम चौकी कोपांग के बाद हर्षिल में सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके तहत हर्षिल व धराली गांव में आईटीबीपी के जवानों ने साफ-सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। आईटीबीपी महिडांडा के उप सेनानी सत्यनारायण भांवरिया के नेतृत्व में सोमवार को आईटीबीपी के 50 से अधिक जवानों ने हर्षिल व धराली गांव में साफ-सफाई की। इस दौरान जवानों ने लगभग 500 किलो कूड़ा एकत्र किया।