Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Feb 2023 12:50 pm IST


होली के मौके पर सजे हल्द्वानी के बाजार


होली के मौके पर हल्द्वानी के बाजार सज चुके हैं. लोगों ने होली की खरीदारी भी शुरू कर दी है. कोरोनाकाल के बाद इस बार लोगों में होली के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार होली को भव्य मनाने के लिए पिचकारी और रंग बनाने वाली कंपनियों ने तरह-तरह के आइटम भी बाजारों में उतार दिए हैं.होली के त्यौहार में पिचकारी का अपना अलग ही महत्व होता है. बच्चे हों या महिलाएं हर कोई पिचकारी से एक दूसरे पर रंग डालने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में इस बार कई कंपनियों ने कई ब्रांड में होली की पिचकारी मैदान में उतारी हैं. जिससे बच्चे होली के नए आइटम की ओर आकर्षित हो रहे हैं. .