रुद्रप्रयाग: श्री शक्ति संस्कृति एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय सच्चिदानंद सेमवाल की पुण्य स्मृति में नगर क्षेत्र के न्यू बस अड्डा पर आयोजित रामलीला का राम के राज्याभिषेक के साथ समापन हुआ। इससे पूर्व गुरुवार रात्रि राम-रावण युद्ध के साथ ही रावण वध का मंचन किया गया। दर्शक इस मौके पर भावविभोर हो गए।स मौके पर मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने श्रीराम चन्द्र के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने का वृतांत बताया। कहा कि मेरा वनवास जनता ने वर्ष 2017 के चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाकर खत्म करवाया।