हरिद्वार के सिडकुल में हुए पोपीन हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पोपीन की हत्या उसके ही दोस्त रविंद्र ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।प्रेसवार्ता कर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पैसों के लालच में रविंद्र ने पोपीन के सिर पर ईंट से कई वार किए थे। हत्या करने के बाद आरोपी उसकी जेब से पैसे निकाल कर फरार हो गया था। उसके पास से 3200 रुपये की रकम बरामद हुई है।