पौड़ी-विकासखंड कीर्तिनगर दालढुंग स्थित विनसर देवता 11 मई से केदार पदयात्रा पर निकलेंगे। 13 दिनों की पदयात्रा में देवता की डोली विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए भक्तों की कुशलक्षेम पूछेगी। बृहस्पतिवार को दालढुंग स्थित पांडव चौक में क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी की मौजूदगी में विनसर देवता की यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर ग्रामीणों ने बताया कि 11 मई से देवता केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकलेंगे। यात्रा तेगड़-सौंराखाल-घेंघडख़ाल-तिलवाड़ा मोटर मार्ग से होते हुए केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से गौरीकुंड पहुंचेगी। जबकि वापसी में त्रियुगीनारायण के दर्शन के बाद यात्रा पवालीकांठा बुग्याल से लौटेगी। इस दौरान विधायक ने कहा कि देवयात्रा में हर संभव मदद की जाएगी। बैठक में समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, सचिव खुशाल सिंह भंडारी, बलदेव सिंह नेगी, कर्ण सिंह, हिमांशु गोदियाल, दीवान सिंह व हनुमंत भंडारी आदि उपस्थित रहे।