Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Oct 2021 8:30 am IST


डीएम को पत्र भेजकर पानी टेप किये जाने का विरोध


प्रतापनगर भदूरा पट्टी की ग्राम पंचायत सौड़-बनकुंडाली के ग्रामीणों ने एक संस्था पर बिना ग्राम पंचायत से एनओसी लिए बिना गांव की घांट्या नामे तोक के प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत से सिनवाल गांव के लिए पानी टेप करने का विरोध किया है। ग्राम प्रधान प्रियंका ने कहा कि गर्मी के सीजन में ग्राम पंचायत सौड़- बनकुंडाली की पेयजल लाइन पर पानी का डिस्चार्ज कम हो जाता है, जिस कारण बनकुंडाली के लोग घांट्या पेयजल स्रोत से अपने लिये पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। अन्य गांव के लिये पानी टेप किये जाने से ग्रामीणों की सिंचित भूमि के लिये पानी भी नहीं मिल पायेगा। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में एसडीएम प्रतापनगर के माध्यम से डीएम को पत्र भेजकर सिनवाल गांव के लिये घांट्या तोक से पानी टेप किये जाने का विरोध किया है।