Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Sep 2023 9:00 am IST


NCERT की पढ़ाई के साथ मॉर्डन होंगे उत्तराखंड के मदरसे


देहरादून: उत्तराखंड के मदरसे अब इस्लामी शिक्षा तक ही सीमित नहीं रहेंगे, यह पहला मौका होगा जब राज्य में मुस्लिम छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा के द्वार खोले जा रहे हैं. इसके लिए धार्मिक बाध्यताओं को दूर करते हुए मॉडर्न मदरसे बनाने का काम हो रहा है. खास बात यह है कि इन मदरसों में मुस्लिम छात्र संस्कृत, हिंदी समेत अरेबिक या दूसरी भाषाओं के विषय का भी चयन कर सकेंगे.
उत्तराखंड के चार जिलों में बनने वाले मॉडर्न मदरसे देशभर के लिए एक बड़ा उदाहरण होंगे. अब तक इस्लामिक शिक्षा के लिए ही जाने जाने वाले मदरसे उन नामी निजी स्कूलों का भी मुकाबला करेंगे जो अंग्रेजी शिक्षा के साथ विभिन्न विषयों का ज्ञान देते हैं. इसके लिए वक्फ बोर्ड की तरफ से राज्य में नई पहल की गई है. जिसके तहत प्रदेश के चार जिलों में शुरुआती तौर पर चार मदरसों को मॉर्डन किया जा रहा है. इसके तहत वक्त बोर्ड ने 'एक हाथ में लैपटॉप एक हाथ में कुरान' का नारा देकर मुस्लिम छात्रों की शिक्षा को आधुनिक करने की बात कही है. इन मॉडर्न मदरसों में छात्र इस्लामिक शिक्षा के साथ विभिन्न विषयों का भी ज्ञान लेंगे. यहां NCERT की किताबों को पढ़ाया जाएगा. जिसमें विज्ञान से लेकर गणित विषय तक को जोड़ा जाएगा. खास बात यह है कि मॉर्डन मदरसों में संस्कृत जैसे विषय से भी कोई परहेज नहीं किया जाएगा. इसे पढ़ने वाले छात्र भी इसका चयन कर सकेंगे.