Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 6:37 am IST


कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दिखा लोगों में उत्साह


कोरोना संक्रमण के खिलाफ भारत सरकार ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के टीकाकरण की शुरुआत की है। इसके साथ ही टीकाकरण में भी तेजी आई है। ऋषिकेश और मुनिकीरेती क्षेत्र में प्रतिदिन 1200 से अधिक लोग टीका लगवा रहे हैं। टीकाकरण केंद्र में सुबह से ही भीड़ नजर आने लगी है। रविवार के रोज शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी बंद थी।

टीकाकरण का कार्य जनता के बीच भारी उत्साह को देखते हुए जारी रखा गया। पंजीकरण और टीकाकरण रविवार सुबह नौ बजे प्रारंभ किया गया। टीका लगवाने के लिए लोग आठ बजे ही यहां पहुंचने लगे थे। इनके लिए टीकाकरण काउंटर के बाहर पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।