चंपावत : टनकपुर में सहकारिता समिति ने हर-घर झंडा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान सभी लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाए जाने का अनुरोध किया। मंगलवार को सहकारिता समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह महर की अध्यक्षता में नगर के सहकारिता समिति से होकर महादेव चौराहा, राजाराम चौराहा, चड्ढा चौराहा, मुख्य बाजार, पुरानी टंकी आदि जगहों में भ्रमण किया। साथ ही घर-घर जाकर तिरंगे भी बांटे। यहां जिला पंचायत सदस्य किरन देवी, सचिव डीएन वर्मा, संचालक मंडल जगत सिंह मिताडी, क्रय विक्रय समिति सचिव मनोहर दत्त सती, प्रकाश जोशी, पूरन सिंह महर, मोहन सिंह, कीर्ति बल्लभ जोशी आदि रहे।