Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 4:06 pm IST


साइकिलिस्ट अजय ने 29 दिन में खारदुंगला दर्रा पहुंच कीर्तिमान बनाया


साइकिलिस्ट अजय सिंह फर्त्याल ने 29 दिन में अल्मोड़ा से लेह लद्दाख के खारदुंग ला दर्रा के पास 5359 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर कीर्तिमान स्थापित किया है। एसएसजे परिसर में बीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अजय सिंह (22) ने बताया कि उनका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही साइकिलिंग को बढ़ावा देना है।

यात्रा के बारे में बताया कि अल्मोड़ा से होते हुए वह नैनीताल, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, हिमाचल, चंडीगढ़, होशियारपुर होते हुए श्रीनगर पहुंचे। बेहद दुर्गम और बर्फीले रास्ते से होते हुए वह जोजिला पास 3528 मीटर, खारदुंग ला 5359 मीटर, नामिकाला 3700 मीटर, लाचुंगला पास 5059 मीटर, नकीला पास 4738 मीटर, बारालाछला पास 4890 मीटर पहुंचे। इसमें से अधिकतर क्षेत्र चीन सीमा को छूते हैं। साइकिलिस्ट अजय ने बताया कि यात्रा शुरू करते समय उनके पास केवल 15 हजार रुपये थे लेकिन अन्य साधन न होने के बाद भी उन्होंने भूख-प्यास और अन्य कठिनाइयों की परवाह किए बगैर अपनी यात्रा जारी रखी।