Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Jun 2023 5:53 pm IST


ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , गंगा आरती में लिया हिस्सा


पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंचकर गंगा आरती में लिया हिस्सा. उन्होंने ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया. साथ ही प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने मां गंगा से घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की.दरअसल, ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वामी चिदानंद सरस्वती समेत अन्य लोगों के साथ गंगा आरती की. परमार्थ निकेतन प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि ओडिशा ट्रेन हादसा हमें बताता है कि जीवन का कोई भरोसा नहीं है. इसलिए जब भी किसी से मिलें, दिल खोल कर मिलें. जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं, उनके लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई है. उन्होंने कहा कि यह गंगा आरती हादसे के पीड़ितों को समर्पित की गई.