चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत के मामले में आज परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया. देहरादून में विपिन रावत के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद आज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. ये जानकारी सामने आते ही बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी समेत क्षेत्रीय लोग अस्पताल में इकट्ठा हुए और देहरादून के लक्खीबाग चौकी इंचार्ज पर हत्या के आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया.
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लक्खीबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी को तत्काल प्रभाव ने सस्पेंड कर दिया है. लक्खीबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी पर मामले में लापरवाही बरतने, आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी करने और आरोपियों से समझौता करने के गंभीर आरोप लगने के कारण देहरादून एसएसपी ने एक्शन लिया है. चौकी इंचार्ज को दून पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है.