गरमपानी (नैनीताल)। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में बीते दो दिनों में 11 छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सभी को विद्यालय के हॉस्टलों में आइसोलेट किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम संक्रमित बच्चों और प्राचार्य की स्वास्थ्य संबधित जानकारी के देखरेख में लगे हुए हैं। साथ ही विद्यालय प्रबंधन संक्रमितों के खानपान पर विशेष ध्यान रख रहा है और पीपीपी किट पहनकर समय-समय पर भोजन-पानी दे रहा है।