हरियाणा के कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक जगराज डांडी का तीसरे दिन भी अलकनंदा नदी में सुराग नहीं लगा है. आज तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. सर्च ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित जल पुलिस की टीम 70 किलोमीटर के दायरे में अपना सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण जगराज का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग रहा है. एक बड़ी दिक्कत ये है कि बरसात का मौसम होने के कारण गंगा का पानी मटमैला हुआ है. इससे नदी में कोई भी चीज दिख नहीं रही है.