चिन्यालीसौड़ की ओर जा रही कार बड़ेथी राजराजेश्वरी मंदिर के पास खंभे से जा टकराई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे सोबेंद्र (32) पुत्र रतन सिंह निवासी बनचौरा खदाड़ा कार से चिन्यालीसौड़ की ओर जा रहे थे। कार अनियंत्रित होकर पिलर से टकराने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने घायल को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।