साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में शुमार प्रकाश राज अपने बेबाक अंदाज के लिए प्रकाश काफी जाने जाते हैं। हाल ही में प्रकाश राज ने बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बकवास बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था, जिस पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अर्बन नक्सल कह दिया था। आपको बता दें कि हाल ही में केरल में आयोजित हुए मातृभूमि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ लेटर में प्रकाश राज ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बकवास बताया गया और ऑस्कर शार्टलिस्ट मसले को लेकर भी फिल्म का मजाक उड़ाया। वहीं इस पर अब विवेक अग्निहोत्री ने पलटवार किया है।
डायरेक्टर ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है कि- 'एक छोटी सी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने अर्बन नक्सलियों की रातों की नींद उड़ा के रख दी है। आलम ये है कि एक साल बाद भी उनकी पीढ़ी परेशान है, वो इसके दर्शकों को भौंकने वाला कुत्ता कह रहे हैं और मिस्टर अंधकार राज में भास्कर कैसे पा सकता हूं, वो तो सब आपका है, हमेशा के लिए।'इस तरह से विवेक अग्निहोत्री ने प्रकाश राज पर जवाबी हमला करते हुए कड़े शब्दों में अपनी भड़ास निकाली है.है.
आपको बता दें कि प्रकाश राज के विवादित बयान के बाद फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर विवाद एक बार फिर से गर्मा गया है। मालूम हो कि प्रकाश राज ने कहा कि- 'मैं फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को सबसे बकवास फिल्मों में से एक मानता हूं' हम अच्छी तरह से जानते हैं कि इस फिल्म को किसने प्रोड्यूस किया है बेशर्म, इंटरनेशनल ज्यूरी, उन पर थूकती है, लेकिन फिल्म का बेशर्म डायरेक्टर कह रहा है कि मुझे ऑस्कर नहीं मिला, उसे ऑस्कर किया भास्कर भी नहीं मिलेगा।'