Read in App


• Thu, 13 May 2021 6:12 pm IST


बारदाना मिलते ही 300 क्विंटल हुई गेहूं खरीद


उधमसिंह नगर-सहकारी क्रय केंद्रों पर बारदाना उपलब्ध होते ही रुद्रपुर विकासखंड में पिछले करीब एक सप्ताह से रुकी गेहूं खरीद में फिर से तेजी आ गई है। बुधवार को रुद्रपुर में करीब 300 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई। कई किसानों ने अपना गेहूं बिक्री करने के लिए केंद्र पर पंजीकरण कराने के साथ ही टोकन भी प्राप्त किए।