रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के विभिन्न पड़ावों में गढ़वाल मंडल विकास निगम व स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पैदल मार्ग पर यात्रियों के रहने, खाने की व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं। जबकि केदारनाथ पैदल मार्ग पर 14 चिकित्सा राहत केंद्र (एमआरपी) केंद्रों मे स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है।
महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम अनिल गब्र्याल ने बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक यात्रियों के लिए रहने एवं भोजन की व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर जा रही है। गौरीकुंड से पैदल मार्ग जंगलचट्टी, भीमबली, लिनचोली, में आवासीय व्यवस्था सुचारू कर दी गई हैं। टेंट भी लगाए जा रहे हैं। केदारनाथ धाम में भी स्टाफ तैनात कर लिया गया है, जो तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है।