सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत कोट ब्लाक के नवन तल्ला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवन में चौपाल आयोजित कर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर हो सकता था उनका निराकरण किया गया। अन्य समस्याओं को संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया। सरकार जनता के द्वार के तहत आयोजित चौपाल में ग्राम खाद्य विभाग के साथ ही विकास विभाग, ग्राम पंचायत विभाग, वन विभाग, बाल विकास, शिक्षा, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।