मलिन बस्तियों पर जल्द चलेगा बुलडोजर,निगम ने की पुलिसबल की मांग
देहरादून की 27 मलिन बस्तियों पर जल्द बुलडोजर चल सकता है। नगर निगम की ओर से कार्रवाई के लिए प्रशासन से पुलिसबल की मांग की गई है। साथ ही निगम के स्वास्थ्य अनुभाग को गाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।