नहीं रहे फ्रांसीसी आईकॉनिक फिल्ममेकर जीन-ल्यूक गोडार्ड, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, फ्रांसीसी न्यू वेव के आईकॉनिक फिल्म मेकर जीन-ल्यूक गोडार्ड का निधन हो गया है। अभी जीन-ल्यूक 91 वर्ष के थे। बता दें कि इस बात की पुष्टि फ्रांसीसी मीडिया ने की है। जिसमें बताया गया है कि, जीन-ल्यूक गोडार्ड ने मंगलवार को आखिरी सांस ली।