रुद्रप्रयाग: हाई कोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक हटाने के साथ ही यात्रियों की संख्या दिन के हिसाब से निर्धारित की थी। लेकिन अब भाजपा नेता व पूर्व दायित्वधारी अजेंद्र अजय ने धर्मस्व व पर्यटन सचिव हरीश चंद्र सेमवाल से बात करते चारधाम यात्रा में निर्धारित संख्या से अधिक यात्री बढ़ाने की मांग की है। उनके अनुसार यात्रा लंबे समय बाद खोली गई है। ज्यादा से ज्याादा श्रद्धालु दर्शन कर सके इसलिए संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।