घाट विकासखंड के बूरा गांव के ग्रामीणों ने सलबगड़-बूरा मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है बदहाल सड़क पर वह जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बूरा गांव के लोगों का कहना है कि बूरा गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम है। यहां के लिए सलबगड़ से करीब आठ किमी सड़क साल 2008-09 में निर्मित हुई थी। तब से सड़क पर डामरीकरण नहीं किया गया, जिससे सड़क बहुत ही दयनीय हालत में पहुंच चुकी है। सड़क पर वाहनों की आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। यहां किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क से ग्राम पंचायत तांगला, बूरा और आला के लोग आवाजाही करते हैं। ग्रामीणों ने स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत सड़क का डामरीकरण और सुधारीकरण की मांग की है। इस मौके पर ग्राम प्रधान रेनुका देवी, सुखबीर, हीरा सिंह बिष्ट, राम सिंह, मोहन सिंह, नवीन सिंह, मोहन सिंह नेगी आदि मौजूद थे।