आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपना जनाधार मजबूत करने में लगी है। इसी क्रम में 19 सितंबर को आम आदमी पार्टी के संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी के दौरे पर आ रहे हैं। केजरीवाल हल्द्वानी में चुनाव से जुड़ी हुई कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। कार्यकारी अध्य्क्ष भूपेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल का हल्द्वानी का दौर काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान वो रोड शो निकालने के साथ ही जनता को भी संबोधित करेंगे। इस रोड शो में करीब पांच हजार लोग शामिल होंगे।