आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला है। भारतीय टीम फिलहाल 0-1 से पिछड़ रही है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारत सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगा। दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । पहले आधे घंटे के खेल में भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन 40 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। बता दें कि डेब्यू करने वाले शोएब बशीर ने रोहित शर्मा को ओली पोप के हाथों कैच कराया। वह 41 गेंद में 14 रन बना सके। फिलहाल शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर एक विकेट पर 50 रन के पार जा चुका है।