रुद्रप्रयाग: पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतिम दिन अंडर-14 व अंडर-17 बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया गया। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। महाकुंभ के अंतिम दिन अंडर-14 आयु बालक वर्ग बैडमिंटन एकल स्पर्धा में राघव खत्री प्रथम, कन्हैया रावत द्वितीय व सुधांशु झा तृतीय रहे। युगल में राघव खत्री व कन्हैया की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग एकल स्पर्धा में अहिंसा प्रथम रही। अंडर-17 बालक वर्ग एकल में पवन व युगल में रिजवान व पवन की जोड़ी विजेता रही। बालिका वर्ग एकल में ईशु आर्य प्रथम, निधि द्वितीय व सोनिका तृतीय रही। युगल में ईशु एवं निधि की जोड़ी विजेता रही। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल ने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।