प्रदेश की स्कूली शिक्षा की हकीकत सामने लाने के लिए आम आदमी पार्टी के नए अभियान सैल्फी विद स्कूल को उत्तराखंड के लोगो पूरा समर्थन मिल रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान के पहले ही दिवस यानि शनिवार को पूरे उत्तराखंड से आमजन ने अपने आसपास के बदहाल स्कूलों के वीडियो व फोटो इंटरनेट और सोशल मीडिया में साझा किया।
आम आदमी पार्टी युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने बताया कि प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील भी की ताकि प्रदेश के स्कूलों के हालत से सभी अच्छे से रूबरू भी हो सके। बताया कि प्रदेश की जनता भी चाहती है कि उनके प्रदेश के अधिकतर सरकारी स्कूलों की ख़राब हालत पिछले कई सालों से है जिस पर बीजेपी कांग्रेस दोनों सरकारों ने काम करना बेहतर नहीं माना ।