Read in App


• Thu, 25 Apr 2024 4:17 pm IST


भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू


लोहाघाट (चंपावत)। क्षेत्र में सुख, समृद्धि, शांति की कामना के साथ नगर लोहाघाट में सात दिनी संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गई है। इस दौरान महिलाओं ने आंचलिक परिधान में कलश यात्रा निकाली।बुधवार को नगर के डाक बंगला रोड निवासी ललित भट्ट के आवास पर श्रीमद्भागवत से पूर्व महिलाओं ने ऋषेश्वर महादेव मंदिर से डाक बंगला रोड़, श्री राम मंदिर, हनुमान मंदिर होते हुए कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली। पुरोहित ललित बगौली ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई। दोपहर बाद कथावाचक पंडित प्रकाश कृष्ण शास्त्री ने प्रवचन करते हुए कहा कि जिस स्थान पर भागवत कथा का आयोजन होता है, वह तीर्थ स्थल कहलाता है। भागवत सुनने और आयोजन करने का सौभाग्य प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। कथा आयोजक ललित भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान शिक्षक नरेश जोशी, गोविंद वर्मा, राजू गड़कोटी, चंद्र शेखर बगौली, अमित जुकरिया, भूपाल सिंह मेहता, राजू पुनेठा, प्रदीप देव, मोहन जोशी मौजूद रहे।