Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 9:00 pm IST


उत्तरकाशी में बर्फबारी, भारत-चीन सीमा समेत गंगोत्री-यमुनोत्री में बिछी सफेद चादर


उत्तराखंड में कुदरत ने अपनी अलग ही नेमत बरसाई है. इसकी खूबसूरती तब और निखर जाती है, जब बर्फबारी होती है। ऐसा ही कुछ खूबसूरत नजारा प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल घाटी में देखने को मिल रहा है। जी हां, उत्तरकाशी के ऊपरी हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद नजारा ऐसा हो गया है, मानो धरती ने सफेद चादर ओढ़ ली हो। उधर, बर्फबारी ने काश्तकारों के चेहरों पर चमक भी लौटा दी है। दरअसल, उत्तराखंड में सर्दियां अब अपने चरम पर हैं. इसी कड़ी में मौसम ने भी करवट ली है। जहां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दूसरी बर्फबारी देखने को मिली तो वहीं हर्षिल घाटी के आठ गांवों समेत बड़कोट और मोरी के ऊंचाई वाले गांवों में भी हल्की बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के बाद गंगोत्री धाम की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। जहां गंगोत्री धाम बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है। हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी से नजारा देखते ही बन रहा है।