Read in App


• Wed, 26 May 2021 8:43 am IST


हरिद्वार : दौलतपुर गांव में पड़ी डकैती का खुलासा सामान समेत 4 गिरफ्तार


हरिद्वार ।बहादराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में 1 सप्ताह पूर्व हथियारबंद बदमाशों द्वारा डाली गई डकैती पर बीती शाम पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया लूट के सामान के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । अभी इस मामले में दो अभियुक्तों  अभी फरार चल रहे है। मंगलवार को एसएसपी सेंथिल अबुद्ई ने बहादराबाद थाने में पत्रकारो के समक्ष डकैती का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दौलतपुर  निवासी संदीप गिरी पुत्र बाबु गिरी के घर में विगत 17 मई की रात को घुसे हथियारबंद बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर  नगद 80 हजार रुपये तथा लड़कों के जेवरात लूट लिए थे।
एसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे हेतु अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया । मंगलवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने बुग्गावाला से पथरी पुल नहर पटरी की तरफ अपनी मोटर साइकिलो पर आते समय 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया।पूछताछ में उन्होंने  अपने  . लुकमान, सहवान. दानिश, इमरान बताए ।जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार , मोटरसाइकिल तथा लूटे गये जेवरात व नगदी बरामद हुई। जिस पर पूछताछ करने पर उनके द्वारा ग्राम दौलतपुर में हुई डकैती का सामान बताया एवं  पूछताछ में बताया कि आजकल लाकडाउन के कारण हमारा काम धंधा छूट गया है और हम पर कर्जा हो गया है जिस कारण हमने कुछ दिन पहले दौलतपुर में कबाड़ी के गोदाम के पास यह मकान देखा था फिर 17 मई को रात्री के समय हम लोग दो मोटर साइकिलो मे तीन- तीन लोग कबाड़ी के गोदाम मे आये जहाँ पर हमने कबाड़ी के चौकीदार को बन्धक बनाकर बगल के घर में ले जाकर डकैती डाली व घरवालो को तथा चौकीदार को एक अलग कमरे मे बन्दकर घर का सामान एवं नगदी को लूटपाट कर भाग निकले। एसएसपी ने पुलिस टीम को  नगद 2500 रु0 तथा डीआईजी ने भी नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है ।
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त  लुकमान पुत्र गुफरान निवासी ग्राम गोकुलवाला थाना बुग्गावाला ,. सहवान पुत्र इसफाक नि० ग्राम तेलपुरा थाना बुग्गावाला . दानिश पुत्र राशिद नि0 ग्राम गोकुलवाला थाना बुग्गावाला . इमरान पुत्र मौसम नि० तेलपुरा थाना बुग्गावाला तथा डकैती में साथ रहेअभियुक्त उमर पुत्र मंगता नि० तेलपुरा थाना बुग्गावाला ,. जमालू पुत्र रफीक नि० तेलपुरा थाना बुग्गावाला  अभी फरार है।
आपराधिक इतिहास इमरान को पुलिस ने एस गिरोह कसर्गना बताते बताया कि उस पर उप्र के बिहारिगड़ और देहरादून के विकास नगर में लूट, चोरी, डकैती के कई मुकदमे दर्ज है। बिहारिग्द थाने में इमरान पर गैंगस्टर भी लगी है।
पुलिस टीम  में निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी , योगेश देव , . थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल थ थानाध्यक्ष प्रशान्त बहुगुणा थाना बुग्गावाला, थानाध्यक्ष अनिल चौहान-बाना श्यामपुर ,. उ0नि0 चन्द्रमोहन सिंह थाना हादराबाद उप निरीक्षक  प्रवीण विष्ट , अशोक रावत ,लक्ष्मण जोशी, महेन्द्र पण्डीर , . उपनितिक्षक रणजीत सिंह तोमर प्रभारी सीआईयू ,जहाँगीर अली  उ0नि0 सत्येन्द्र नेगी .  प्रदीप रावत-  विकास रावत, प्रवीण रावत  एचसी  निजाम अली,.  कांस्टेबिल सुशील चौहानअरविन्द नेगी  मनोज यादव, बारुदत्त जोशी,राहुल देव - एचसी सुन्दरलाल  विवेक,अजय -  हरवीर पदम वसीम उमेश  प्रेम -  पंकज गोपी  आदि शामिल थे।