Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Feb 2023 2:00 pm IST


रंग-बिरंगी पक्षियों के दिदार के साथ टनकपुर का पहला पक्षी महोत्सव संपन्न


टनकपुर/बनबसा (चंपावत) : विभिन्न प्रजाति के रंग-बिरंगे पक्षियों के दीदार और भविष्य में आयोजन को बेहतर बनाने के संकल्प के साथ टनकपुर का पहला दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल (पक्षी महोत्सव) रविवार को संपन्न हो गया। महोत्सव में पक्षी विशेषज्ञों की टीम ने पक्षियों को अपने कैमरे में कैद कर लोगों को उनकी विशेषताएं बताई। पक्षी प्रेमियों ने महोत्सव को सुखद और सफल बता आयोजकों को भविष्य में महोत्सव को और बेहतर बनाने को प्रेरित किया।टनकपुर पुस्तक मेला समिति की ओर से आयोजित पक्षी महोत्सव के दूसरे दिन रविवार की सुबह विशेषज्ञ और पक्षी प्रेमियों के दल ने उचौलीगोठ, टनकपुर के शारदा डैम, बनबसा बैराज डैम और केनाल परिसर में बर्ड वाचिंग कर पक्षियों को अपने कैमरे में कैद किया। केनाल डाक बंगले में आयोजित समापन कार्यक्रम से पूर्व रामनगर के पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कैमरों में कैद पक्षियों की प्रजाति और उनकी विशेषताओं की जानकारी दी।