Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Aug 2022 4:35 pm IST


मनसा देवी रोपवे पर हुई मॉक ड्रिल, कर्मचारियों ने किया रेस्क्यू का रिहर्सल


हरिद्वार : मनसा देवी रोपवे पर शुक्रवार की रात अधिकारियों के निर्देश पर मॉक ड्रिल ड्रिल के दौरान एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम के सामने रोपवे के कर्मचारियों ने रोपवे पर फंसे यात्रियों को बचा कर दिखाया. राज्य में जगह-जगह संचालित रोपवे की सुरक्षा को लेकर प्रदेश का गृह महकमा गंभीर है. दरअसल, बीते दिनों देशभर में कई रोप वे पर हादसे हुए.की गई. इस दौरान रोपवे के कर्मचारियों ने रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला. दरअसल, मनसा देवी रोपवे पर हमेशा मंदिर में जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में यदि कोई यात्री रोपवे पर फंस जाए, तो उसको किस तरह से रोपवे के कर्मचारी निकालते हैं. इसको लेकर मॉक ड्रिल की गई.हाल ही में पौड़ी विधायक किशोर उपाध्याय भी सुरकंडा देवी रोप वे पर फंस गए थे. गृह विभाग द्वारा रोप वे की सुरक्षा का जायजा लेने और समीक्षा करने के लिए NDRF और SDRF की टीम ने हरिद्वार के मनसा देवी रोप वे का अचानक निरीक्षण किया. देर रात तक चली इस मॉक ड्रिल में अधिकारियों ने आपात स्थिति में निपटने और चिकित्सा देने के इंतजामों को परखा.