Read in App


• Mon, 8 Jan 2024 3:19 pm IST


भीषण ठंड में भी धधक रहे रुद्रप्रयाग के जंगल


रुद्रप्रयाग: एक ओर जहां भीषण कोरी ठंड की मार पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर जिले के कई जंगल जलकर राख हो रहे हैं. ठंड के चलते बाजार सुनसान पड़े हैं. ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं तो जंगलों में लगी आग को बुझाने में वन विभाग के कर्मचारी भी मुस्तैदी से जुटे हैं. बारिश नहीं होने से फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है. वन सम्पदा के साथ ही वन्य जीव जंतुओं के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.पहाड़ों में लंबे समय से बारिश नहीं हुई है. बारिश ना होने के कारण सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. कोरी ठंड से लोग परेशान हैं. बारिश ना होने से खेतों में गेहूं सहित अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है. बाजारों पर भी ठंड का असर देखा जा सकता है. ठंड के चलते सुबह बाजार देरी से खुल रहे हैं तो सायं को जल्दी बंद भी हो रहे हैं.दूसरी ओर जिले के कई क्षेत्रों के जंगल भीषण ठंड में भी जल रहे हैं. जंगलों में लगी आग का धुआं अब चारों ओर फैल रहा है. इस कारण धूप की तेजी में भी कमी आ रही है. मुख्यालय के नजदीकी गांवों के जंगलों में आग लगी हुई है. इससे वन सम्पदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है. वन्य जीव जंतुओं पर भी खतरा मंडरा रहा है. उन्हें भी बारिश ना होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.