Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 5:39 pm IST


खुले आसमान के नीचे होगी राष्ट्रीय वॉलीबाल स्पर्धा


खेल विभाग के पास इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी होने की वजह से राज्य में पहली बार आयोजित होने जा रही 23 वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल स्पर्धा खुले आसमान के नीचे कराई जाएगी, जबकि मानकों के अनुसार वॉलीबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता इंडोर हॉल में आयोजित की जाती है।मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 11 से 16 अप्रैल तक प्रस्तावित 23वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में महिला व पुरुष की 60 टीमों के 840 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता को भव्य बनाने के लिए उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन (यूएओ), उत्तरांचल वॉलीबाल एसोसिएशन व जिला प्रशासन की ओर से बैठक भी हो चुकी हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिले में बहुउद्देशीय हॉल नहीं होने से प्रतियोगिता को स्टेडियम के खुले मैदान में कराया जा रहा है। बता दें कि खेल विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के मानकों वाले बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण के लिए 27 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है। प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगने से मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण नहीं हो सका। यूओए के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा कि स्टेडियम में वॉलीबाल के छह कोर्ट बनाए जाएंगे।