Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 9:22 am IST


रिंग रोड का सपना नहीं हो पाया पूरा


अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बच्छणस्यूं पट्टी की 21 ग्राम पंचायतों को चौतरफा सड़क से जोड़ने के लिए रिंग रोड की योजना फलीभूत नहीं हो पाई है। साथ ही क्षेत्र के लिए स्वीकृत कई मोटर मार्ग भी वर्षों से अधर में लटके हैं। इस कारण ग्रामीणों को मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मार्गों का निर्माण कर लिंक करने की मांग की है। 21 ग्राम पंचायतों के 83 गांवों वाले बच्छणस्यूं पट्टी को यातायात सुविधा से जोड़ने के लिए 80 के दशक में खांकरा-खेड़ाखाल-खिर्सू और 90 के दशक में कांडई-कमोल्ड़ी-मोलखाखाल मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। इन मार्गों से अधिकांश क्षेत्र जुड़ा है लेकिन दोनों मार्गों की हालत खस्ता है। बीते वर्षों में सुधारीकरण के नाम पर इन दोनों मोट मार्गों पर लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। दूसरी तरफ इन दोनों सड़कों को लिंक करने के लिए एक दशक पूर्व स्यूंणी-टैठी-पाटा मोटर मार्ग का निर्माण किया गया लेकिन यह मार्ग कई स्थानों पर पैदल चलने लायक भी नहीं हैं। साथ ही पाटा से बरसूड़ी को जोड़ने के लिए लोनिवि अब तक प्रस्ताव नहीं बना पाया है।