Read in App


• Fri, 3 May 2024 4:30 pm IST


वाइब्रेंट विलेज गांव गुंजी में एनसीसी का कैंप शुरू


पिथौरागढ़। चीन और नेपाल सीमा से लगे 10500 फुट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी गांव में 80 यूके बटालियन पिथौरागढ़ और 81 यूके बटालियन का शिविर शुरू हो गया है।शिविर के पहले दिन स्टाफ और एनसीसी के कैडेटों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। दूसरे दिन कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी और कर्नल अनिल प्रसाद, सीओ कुमाऊं स्काउट्स ने कैडेट्स को जानकारी दी। कुमाऊं स्काउट्स के सीओ कर्नल अनिल प्रसाद ने गुंजी में आगे बढ़ने के लिए कैडेटों का धारचूला में स्वागत किया। उन्होंने कैडेटों को कुमाऊं स्काउट्स के इतिहास और उपलब्धि से परिचित कराया। उन्होंने सबसे बड़े वर्दीधारियों में से एक एनसीसी में शामिल होने के लिए कैडेटों की सराहना की। इस दौरान आरएमओ ने स्वास्थ्य और स्वच्छता और उच्च ऊंचाई से संबंधित बीमारी पर व्याख्यान दिए।