Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Aug 2022 10:30 am IST


ब्रेक थ्रू हुई ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की पहली टनल


ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की पहली टनल खांकरा से नरकोटा ब्रेक थ्रू हो गई है। टनल आर-पार होते हुए अब आपस में मिल गई है। मैक्स कंपनी ने मंगलवार को पहला ब्रेक थ्रू कर टनल को आरपार किया। इस मौके पर कंपनी के साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने भी खुशी जताई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन में पैकेज 7ए के पोर्टल 2 में एस्केप टनल का निर्माण कार्य मंगलवार को पूरा हो गया। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के 125 किमी के 7 किमी के दायरे में काम कर रही मैक्स कम्पनी ने पहला ब्रेक थ्रू कर टनल को आर-पार किया है। टनल के ब्रेक थ्रू होने पर नरकोटा और खांकरा टनल पर कार्य कर रही मैक्स कम्पनी ने खुशी जताई है। मैक्स कम्पनी द्वारा मंगलवार 1.9 किमी दायरे में दोनों जगहों से काम को एक दूसरे से जोड़ दिया। साथ ही अभी तक 7 किमी के दायरे में से 3.5 किमी का कार्य पूरा कर दिया गया है। प्रोजेक्ट के पहले ब्रेक थ्रू होने पर इंजीनियर और एक्सपर्ट ने साथ मिलकर यह काम 521 दिन में आज पूरा किया है।