Read in App


• Sat, 19 Jun 2021 7:30 am IST


ऋषिकेश : त्रिवेणीघाट डूबा, बहे चेंजिंग रूम और कूड़ेदान


ऋषिकेश। पहाड़ों पर लगातार जारी बारिश के बाद गंगा उफन आई। त्रिवेणी घाट पर आरती स्थलए सेल्फी प्वाइंटए चेंजिंग रूम पानी में डूब गए। अचानक बड़े जलस्तर से हैरान पुलिस ने घाट को खाली करा दिया। योगनगरी में गंगा ने शुक्रवार को रौद्र रूप धारण कर लिया। त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन घाट, सांई घाट, नाव घाट समेत सभी प्रमुख घाट जलमग्न हो गए। गंगा का वेग इतना जबरदस्त था कि त्रिवेणी घाट पर चेंजिंग रूम और कूड़ेदान बह गए। घाटों के आसपास सो भिक्षुओं में भी अफरा-तफरी मच गई। ये देख त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस के होश उड़ गए। चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने घाट को खाली करना शुरू करा दिया। कुछ देर में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके साथ जल पुलिस ने भी नौका पानी उतार कर बचाव कार्यों की तैयारी शुरू कर दी। रात भर नहीं सोए लोग प्रशासन ने गंगा के आसपास के क्षेत्रों मुनादी शुरू करा दी थी। कई लोग गांव और बस्तियों की छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर निकल गए। लेकिन कुछ लोग घर पर भी रुके थे। इन लोगों की दहशत के चलते रातभर नींद नहीं आई।