Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 12:19 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

तालिबान ने गटर में बहाई 3000 लीटर शराब


अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने देश में शराब की बिक्री पर पाबंदी के बाद उसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसी के तहत रविवार को अफगान खुफिया एजेंटों ने 3000 लीटर शराब काबुल की गटर में बहा दी। इसका वीडियो जारी किया गया है, ताकि अवैध शराब विक्रेता समझ जाएं कि तालिबान उन्हें नहीं छोड़ेगा।यह वीडियो जनरल डायरेक्टोरेट आफ इंटेलिजेंस (GDI) ने जारी किया है। इसमें जीडीआई के एजेंट ड्रमों में भरी शराब को गटर में बहाते नजर आ रहे हैं। यह शराब काबुल में मारे गए छापों में जब्त की गई थी। इस दौरान पकड़े गए शराब विक्रेताओं को हथकड़ी डालकर संगीनों के साये में मौके पर खड़ा रखा गया।